Jonny Bairstow’s innings comes to an end on 104 as England are 206/3. It was a straight delivery from Matt Henry and the England opener ended up playing it onto his stumps. However, the danger is far from over as skipper Eoin Morgan is the new batsman for the hosts.
मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ये इंग्लैंड के लिए करो या मरो के मुकाबले में कमाल का जज्बा दिखाते हुए बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के 41वें मैच में बेयरस्टो ने फिर से बेहद उपयोगी पारी खेलते हुए शतक लगाया। ये बेयरस्टो का इस विश्व कप में दूसरा शतक है। बेयरस्टो इंग्लैंड की तरफ से पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दो मैचों में लगातार शतक लगाए हैं।
#WorldCup2019 #ENGvsNZ #JonnyBairstow #MattHenry